Rajiv Gandhi Jayanti : PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, Rahul Gandi ने लिखा भावुक पोस्ट | वनइंडिया हिंदी

2020-08-20 1

Today is the 76th birth anniversary of former Prime Minister of the country, Rajiv Gandhi. On this occasion, Prime Minister Narendra Modi has paid tribute to Rajiv Gandhi on his birth anniversary by tweeting him. PM Modi tweeted, he wrote 'Tribute to former Prime Minister Rajiv Gandhi ji' on his birth anniversary. Let us know that Rajiv Gandhi was born on this day i.e. August 20, 1944. He led the country as Prime Minister from 1984 to December 2, 1989. He was the youngest Prime Minister of the country. He was assassinated in 1991 during an election campaign.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 76 वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी की जयंती पर एक ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.'बता दें कि राजीव गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 20 अगस्त, 1944 को हुआ था. उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 2 दिसंबर, 1989 तक देश का नेतृत्व किया. वो देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे.एक चुनाव प्रचार के दौरान 1991 में उनकी हत्या कर दी गई थी.

#RajivGandhi #PMModi #RahulGandhi

Videos similaires